कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा गया था। ट्रेन को रोकने की कोशिश की गई लेकिन ये सिलेंडर से जा टकराई जिससे तेज आवाज निकली। एक ओर इस मामले की जांच IB को सौंपी गई है। तो वहीं, अब इस घटना में पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन ISIS का नाम भी सामने आ रहा है। इस घटना के बाद से भारत की तमाम सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर चल रही हैं।
कानपुर में जिस सिलेंडर से ट्रेन टकराई थी, वह भरा हुआ मिला है। जांच में अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। रेलवे ट्रैक पर सजिश को लेकर तमाम जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस मामले में आतंकी साजिश के एंगल से भी तफ्तीश की जा रही है। देश की खुफिया एजेंसियो, NIA, UP ATS समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने शुरूआती तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, रेल हादसे की कोशिश के पीछे ISI के इशारे पर ISIS की साजिश का शक हो रहा है। हाल ही में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी फरतुल्लाह घोरी ने ऑडियो जारी कर देश मे मौजूद स्लीपर सेल को ट्रेन पलटने का आदेश दिया था।
ISI और ISIS रच रहे भारत में ट्रेन पलटने की साजिश? हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां।
Comments (0)