पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय (Meghalaya) और नागालैंड (Nagaland) में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) को लेकर चुनाव प्रचार शनिवार शाम 4 बजे थम गया है। बता दें कि इस बार नागालैंड में भाजपा और एनपीपी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं एनडीपीपी और एनजेपी केवल दो पार्टियां हैं जिन्होंने चुनाव पूर्व गठबंधन किया है।
मेघालय में मौजूदा समय में कॉनराड संगमा के नेतृत्व में एनपीपी, बीजेपी और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों की गठबंधन सरकार है। वहीं नागालैंड में वर्तमान में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और भाजपा सत्ता में है।
स्टार प्रचारकों का धुआंधार प्रचार
दोनों ही राज्यों में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। शुक्रवार 24 फरवरी को दोनों ही राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने भी रैली को संबोधित किया था। एनडीपीपी-बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौमुकेदिमा जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित किया था। वहीं मेघालय में भी पीएम मोदी ने 24 फरवरी की शाम वेस्ट गारो हिल्स जिले के तुरा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और सुबह शिलॉन्ग में रोड शो भी किया था।
वहीं पीएम मोदी के अलावा भाजपा ने दोनों ही राज्यों में गृहमंत्री, रक्षामंत्री सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारा। दूसरी ओर कांग्रेस से सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जयराम रमेश सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने दोनों ही राज्यों में धुआंधार प्रचार किया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बीच, विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2023) के मद्देनजर, चुनाव आयोग (ECI) ने चुनाव के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की 199 कंपनियों को तैनात किया है।
आपको बता दें कि दोनों ही राज्यों में मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे दो मार्च को आएंगे।
Comments (0)