बिहार - 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हुंकार भर दी है। बिहार दौरे पर पहुंचे अमित शाह (Amit Shah) ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने (Amit Shah) नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि, हर 3 साल में पीएम बनने का सपना आता है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि, मैं महर्षि वाल्मीकि की भूमि और मोहनदास गांधी को महात्मा गांधी बनाने वाली इस चंपारण की भूमि को प्रणाम करता हूं।
नीतीश को हर 3 साल में पीएम बनने का सपना आता है
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पिछले विधानसभा चुनाव में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन हमने नीतीश कुमार को सीएम बनाया, क्योंकि हमने वादा किया था। उन्होंने कहा नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, मगर नीतीश कुमार को हर 3 साल में पीएम बनने का सपना आता है।
नीतीश के लिए BJP के दरवाजे बंद हो गए हैं - Amit Shah
उन्होंने कहा कि, जेपी नारायण जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़े, नीतीश कुमार ने जिस जंगलराज के खिलाफ लड़कर BJP के साथ मिलकर सरकार बनाई, आज उन्हीं लालू यादव की गोद में जा बैठे। अमित शाह ने साफ- साफ कहा कि, नीतीश बाबू बहुत आया राम - गया राम कर लिए हैं। अब आपके लिए BJP के दरवाजे बंद हो गए हैं।
RJD और JDU का गठबंधन पानी और तेल जैसा है
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, RJD और JDU का गठबंधन पानी और तेल जैसा है। दोनों कभी नहीं मिलते हैं। RJD तेल तो JDU पानी है। उन्होंने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, पीएम बनने के लिए कांग्रेस और RJD की शरण में गए और बिहार का बंटाधार कर दिया।
ये भी पढ़ें - Taliban: तालीबान ने पाकिस्तान के सामने रखी ये बड़ी शर्त कहा- टीटीपी को काबू करने के लिए खर्चा दें पाकिस्तान सरकार
Comments (0)