आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। बीजेपी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी। नई दरें आज शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। इसको लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया है कि, पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया गया है।वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। इसी क्रम में उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
संजय राउत ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, ये 2 रुपए में क्या होता है ? चुनाव होने वाले हैं इसलिए उन्होंने 2 रुपए कम कर दिए। पहले लाखों करोड़ों रुपए जनता के पॉकेट से वसूले हैं तो उसका क्या?
Comments (0)