हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपनी ही सरकार के एक फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले कुल्लू में नितिन गडकरी ने खराहल घाटी से बिजली महादेव मंदिर रोपवे बनाने का ऐलान किया था। इस निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार ने 272 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। जिसके विरोध में अब कंगना रनौत उतर गई हैं। बता दें कि, बिजली महादेव मंदिर के रोपवे बनने को लेकर खराहल और कशावरी घाटी के लोग विरोध कर रहे हैं। यहां के ग्रामीण लोगों ने सड़कों पर उतरकर बिजली महादेव रोपवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। इन लोगों का कहना है कि रोपवे बनने से देवता खुश नहीं हैं। रोपवे बनने से उनके रोजगार को भी नुकसान होगा। साथ ही, निर्माण कार्य में कई पेड़ों को काटा जाएगा। जिसके चलते पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचेगा।
हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपनी ही सरकार के एक फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले कुल्लू में नितिन गडकरी ने खराहल घाटी से बिजली महादेव मंदिर रोपवे बनाने का ऐलान किया था।
Comments (0)