CJI ने कहा कि आज हम एक ऐसे युग में रह रहे हैं जहां लोगों के धैर्य और सहनशीलता की कमी है क्योंकि वे उन दृष्टिकोणों को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं जो उनके अपने से अलग हैं। सीजेआई (CJI DY Chandrachud) ने आगे कहा कि,’सोशल मीडिया पर गलत खबरें इतनी रफ़्तार से चलती हैं कि सच्चाई वाली खबरें विक्टिम बन जाती है।
न्यायाधीशों भी होते है ट्रोलिंग के शिकार
भारत के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने शुक्रवार (3 मार्च, 2023) को ‘अमेरिकन बार एसोसिएशन इंडिया कॉन्फ्रेंस’ 2023 में ‘लॉ इन एज ऑफ ग्लोबलाइजेशन: कन्वरजेंस ऑफ इंडिया एंड वेस्ट’ विषय पर बोलते हुए फेक न्यूज के दौर का जिक्र किया। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने फेक न्यूज़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, हम ऐसे दौर में रह रहे हैं जहां लोगों में सब्र और सहिष्णुता कम है। सोशल मीडिया के दौर में अगर कोई आपकी सोच से सहमत नहीं है तो वह आपको ट्रोल करना शुरू कर देता है।
यह कहते हुए कि न्यायाधीशों को भी ट्रोलिंग से नहीं बख्शा जाता है, सीजेआई ने कहा, "हम न्यायाधीश जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए ट्रोल किए जाने का खतरा होता है। हम जज होकर भी ट्रोलिंग से नहीं बच पाते हैं।"
Read more: CBI ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, 10 मार्च को होगी सुनवाई
9/11 पर कही ये बड़ी बात
2001 में हुए 9/11 के हमलों का जिक्र करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "वैश्वीकरण विरोधी भावना में वृद्धि हुई है। इसका पहला उदाहरण 2001 में हुए आतंकी हमलों में निहित है। भारत आतंकी हमलों से हिल गया था लेकिन 2001 एक ऐतिहासिक क्षण था जिसने वैश्विक समाज के लिए उन कठोर वास्तविकताओं को सामने लाया, जिनका भारत इससे पहले ही वर्षों तक सामना कर चुका था।”
Comments (0)