आज देशभर में अगस्त क्रांति दिवस मनाया जा रहा है। देशभर में इस अवसर पर कई कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शामिल करेंगे। आपको बता दें कि, इस कार्यक्रम का आयोजन सपा कार्यालय के लोहिया सभागार में मनाया जाएगा।
भारत छोड़ो आंदोलन ऐसे हुआ शुरु
आपको बता दें कि, भारत छोड़ो आंदोलन, जिसे भारत छोड़ो आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी द्वारा प्रारम्भ किया गया था। ये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बॉम्बे सत्र में भारत में ब्रिटिश शासन को समाप्त करने की मांग को लेकर शुरू किया गया एक आंदोलन था।
महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन आह्वान किया था
क्रिप्स मिशन के साथ ब्रिटिश युद्ध प्रयासों के लिए भारतीय समर्थन हासिल करने में ब्रिटिश विफल होने के बाद, महात्मा गांधी ने 9 अगस्त 1942 को बॉम्बे में गोवालिया टैंक मैदान में दिए गए अपने भारत छोड़ो आंदोलन में करो या मरो का आह्वान किया। इस आन्दोलन को अगस्त क्रांति के नाम से भी मनाया जाता है। वायसराय लिनलिथगो ने इस आंदोलन को “1857 के बाद अब तक का सबसे गंभीर विद्रोह” बताया था।
Comments (0)