New Delhi: अगर आप भी आने वाली गर्मियों की छुट्टी में पूर्वोत्तर राज्यों में घुमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि , भारतीय रेलवे (Indian Railway) कुछ पूर्वोत्तर राज्यों के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन संचालित करने वाली है। यह ट्रेन 5 पूर्वोत्तर राज्यों असम, त्रिपुरा, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय की सैर करवाएगी।
जानें कब से चलेगी ये ट्रेन
21 मार्च से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन चलेगी और असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में उनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नगालैंड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी को कवर करेगी।
इतने दिन की होगी यात्रा
यह यात्रा 14 रातों और 15 दिनों की होगी। पहला (Indian Railway) पड़ाव गुवाहाटी होगा जहां पर्यटक कामाख्या मंदिर और उसके बाद उमानंद मंदिर और ब्रह्मपुत्र पर एक सूर्यास्त क्रूज का दौरा करेंगे। इसके बाद ट्रेन नाहरलागुन रेलवे स्टेशन के लिए रात भर की यात्रा पर रवाना होगी जो अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से अगले गंतव्य से 30 किलोमीटर दूर है। अगला शहर शिवसागर होगा जो असम के पूर्वी भाग में अहोम साम्राज्य की पुरानी राजधानी है। शिवसागर, शिवडोल में प्रसिद्ध शिव मंदिर अन्य विरासत स्थलों के अलावा यात्रा कार्यक्रम का एक हिस्सा है।
इतने किलोमीटर की होगी यात्रा
नगालैंड के बाद, पर्यटक ट्रेन गुवाहाटी के लिए जाएगी और पर्यटकों को सड़क मार्ग से शिलांग ले जाया जाएगा, रास्ते में राजसी उमियम झील पर भी रुकना होगा। मेघालय का चरण पूर्वी खासी पहाड़ियों में बसे चेरापूंजी के भ्रमण के साथ शुरू होगा। शिलॉन्ग पीक, एलिफेंट फॉल्स, नवखलिकाई फॉल्स और मावसई गुफाएं दिन के दर्शनीय स्थलों का हिस्सा होंगे। इस पूरी यात्रा में लोग करीब 5800 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।
इन जगहों का उठा पाएंगे लुत्फ
इसके अलावा, जोरहाट में चाय के बागान और काजीरंगा में रात भर ठहरने के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सुबह की जंगल सफारी का अनुभव पर्यटकों को कराया जाएगा। ट्रेन इसके बाद त्रिपुरा के लिए चलेगी जहां उनाकोटि के प्रसिद्ध विरासत स्थलों और प्रसिद्ध उज्जयंत पैलेस (Indian Railway) सहित अगरतला के दर्शनीय स्थलों की यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। अगले दिन, उदयपुर में नीरमहल महल और त्रिपुरा सुंदरी मंदिर यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। त्रिपुरा के बाद, ट्रेन नगालैंड के लिए प्रस्थान करेगी।
इतना होगा किराया, और ये होगी सुविधाएं
बता दें कि एसी 2 टीयर में प्रति व्यक्ति 106,990 रुपये, एसी 1 (केबिन) के लिए प्रति व्यक्ति 131,990 रुपये और एसी 1 (कूप) के लिए प्रति व्यक्ति 149,290 रुपए किराया लिया जाएगा। IRCTC इस पूरे टूर पैकेज की कीमत में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रात का ठहराव, भोजन (केवल शाकाहारी), बसों की यात्रा और दर्शनीय स्थलों की टिकट, यात्रा बीमा और गाइड की सेवाएं आदि शामिल होंगी।
Read More- Arun Saw : अरूण साव का बड़ा बयान, राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो सबको मिलेगा पक्का मकान
Comments (0)