संसद के दोनों सदनों से दिल्ली सेवा विधेयक पारित होने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली की जनता को बधाई दी। मंत्री प्रधान ने कहा कि, लोकसभा से पारित होने के बाद दिल्ली सेवा विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो गया। यह विधेयक दिल्ली के लोगों के प्रगति को मजबूती देने वाला है। उन्होंने आगे आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, दिल्ली की जनता के हक को लूटकर अपना करोड़ो का शीशमहल खड़ा करने वाली केजरीवाल सरकार के काले मंसूबों की सदन में हार हुई है।
सारे भ्रष्टाचारियों ने अब एक नया मुखौटा जरूर पहन लिया है
उन्होंने आगे कहा कि, अमित शाह ने राज्य सभा में दिल्ली सेवा बिल पर बोलते हुए अपने अभिभाषण में न केवल इस बिल के महत्व को देश के साथ साझा किया। इसके अलावा गृहमंत्री शाह ने मणिपुर मुद्दे समेत विपक्ष के हर झूठ और फर्जीवाड़े को भी तार-तार कर दिया। धर्मेंद्र प्रधान ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, कदम-कदम लुभावने झूठ और दिखावे का जाल बिछाकर देशवासियों को लूटने वाले इन सारे भ्रष्टाचारियों ने अब एक नया मुखौटा जरूर पहन लिया है, लेकिन चाल और चरित्र नहीं बदला है।
बिल के पक्ष में 131 वोट पड़े
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, सदन की कार्यवाही में यह बात एक बार फिर साफ हो गई कि, सत्ता और अहंकार की तृप्ति के सामने, इन्हें न देश के सम्मान की परवाह है, न सदन की गरिमा की और न देशवासियों के विश्वास की। आपको बता दें कि, लोकसभा में यह बिल पहले ही पास हो गया था, तो वहीं, राज्यसभा में जब वोटिंग हुई तो बिल के पक्ष में 131 और विपक्ष में 102 वोट पड़े।
Comments (0)