Sanjay Raut - सांसद संजय राउत ने ED और CBI की हालिया कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जांच एजेंसियों की कार्रवाई की तुलना अल-कायदा और तालिबान की कार्रवाई से की हैं। संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि, जिस प्रकार तालिबानी और अलकायदा अपने विरोधियों पर हमले के लिए हथियारों का इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार बीजेपी CBI और ED का उपयोग विपक्ष के लिए कर रही है।
5 मार्च को विपक्षी पार्टियों के 9 नेताओं ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था
संजय राउत आगे बोलते हुए आरोप लगाया कि, जिस प्रकार से वे (केंद्र सरकार) अपने विरोधियों के खिलाफ CBI-ED के छापे का इस्तेमाल कर हमें आतंकित करते हैं, वह लोकतांत्रिक नहीं बल्कि फासीवाद से अधिक है। आपको बता दें कि, 5 मार्च को विपक्षी पार्टियों के 9 नेताओं ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था।
ये छापेमारी पीएम मोदी के आदेश पर हो रहे हैं
विपक्ष के नेताओं की तरफ से पीएम मोदी को लिखे गए पत्र को लेकर भी सांसद संजय राउत ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, पत्र लिखने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि पीएम मोदी को पहले से ही इस सब की जानकारी थी। संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि, ये छापेमारी उनके (पीएम मोदी के) आदेश पर हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें - Corona Update: मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 304 सैंपल में से 5 मिले पॉजिटिव
Comments (0)