बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के लोकसभा में राहुल गांधी की जाति का मुद्दा उठाए जाने के बाद देश की सियासत गरमा गई है। जहां विपक्ष लगातार बीजेपी सांसद पर हमलावर नजर आ रहा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ठाकुर के इस बयान को सही ठहरा रही हैं। वहीं अब बीजेपी नेता को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और किरण रिजिजू का साथ मिल गया हैं।
अनुराग ठाकुर ने पूछ के क्या गुनाह कर दिया ?
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, अनुराग ठाकुर ने पूछ के क्या गुनाह कर दिया? सही तो पूछा। अगर कोई मुझसे जाति पूछे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं। मैं पूछता हूं कि राहुल गांधी, आपकी जाति क्या है लेकिन वह अपनी जाति नहीं बताएंगे। बीजेपी नेता ने आगे राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, इनका उद्देश्य सनातन को तोड़ना है। मां और बेटे(सोनिया गांधी और राहुल गांधी) मिलकर भारत के सनातन को खंडित करना चाहते हैं।
हम देश को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे
वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने जो हरकत की है मैं उसकी निंदा करता हूं। कांग्रेस दिन-रात जाति-जाति करती रहती है। कांग्रेस ने जाति पूछ-पूछकर देश को बांटने की साजिश की है और जब सदन में जाति की बात हुई तो वह (राहुल गांधी) हंगामा कर रहे हैं। किजिजू ने आगे कहा कि, इन लोगों ने देश को कमजोर करने के लिए एक साजिश रची हुई है। देश में हिंसा फैलाना चाहते हैं। राहुल गांधी को किसने हक दिया कि, वह सबसे जाति के बारे में पूछे और उनसे कोई उनकी जाति के बारे में नहीं पूछ सकता। ये गंभीर मामला है। हम देश को टूटने नहीं देंगे, हम देश को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।
Comments (0)