Assam Acid Attact: एसिड अटैक करना अपराधियों के लिए एक आम बात हो गई है। असम में शुक्रवार को एसिड अटैक की घटना हुई है। बता दें कि राज्य के कोकराझार जिले में एक वरिष्ठ अधिवक्ता पर घर में घुसकर एसिड से हमला कर दिया गया। हमले में बुरी तरह वकील जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि उसकी हालात नाजुक है। उन्हें इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोकराझार इलाके के गोसाईगांव में शुक्रवार यह घटना घटी है। पुलिस ने पीड़ित की पहचान पदमबिल गांव निवासी अब्दुस समद अहमद के रूप में बताया है । मिली जानकारी से पता चला कि अब्दुस वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और वह गोसाईगांव वकील संघ का प्रतिनिधित्व करते हैं।
पीड़ित की हालत नाजुक
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बताया कि हमलावर कथित तौर पर अहमद के घर में घुसे और उनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें बिना देर किए आरएनबी सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें बाद में बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में शिफ्ट कर दिया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दोषियों के पर कड़ी कार्रवाई की मांग
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस घटना को लेकर गोसाईगांव बार एसोसिएशन ने इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भारत में एसिड अटैक के आंकड़े
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आँकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में 150, वर्ष 2020 में 105 और वर्ष 2021 में 102 ऐसे मामले दर्ज किये गए थे। पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में ऐसे मामले अधिक संख्या में दर्ज किये गए हैं, जो आमतौर पर साल-दर-साल देश के सभी मामलों का लगभग 50% होता है। वर्ष 2019 में एसिड अटैक की चार्जशीट दर 83% और सज़ा दर 54% थी। वहीं वर्ष 2020 में इस प्रकार के मामले क्रमशः 86% और 72% थे । 2021 में क्रमशः 89% और 20% दर्ज किये गए । वर्ष 2015 में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अभियोजन में तेज़ी लाकर एसिड हमलों के मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिये एक परामर्श जारी किया था।
ये भी पढ़े- CM नीतीश के सुझाव पर सलमान खुर्शीद बोले- पहले I Love You कौन बोलेगा ?
Comments (0)