Narendra Modi Stadium: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च को यानी आज, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच ऐतिहासिक होगा। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज खेल देखने के लिए स्टेडियम में उपस्थित होंगे। धरातल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
Narendra Modi Stadium की खासियत
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें 1.32 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है। यह स्टेडियम 2022 में बनकर तैयार हुआ था। इसे बनाने में करीब 800 करोड़ रुपए का खर्च आया था। 11 पिचों वाले इस स्टेडियम को 63 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार ड्रेसिंग रूम भी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए इस स्टेडियम का दौरा किया था, लेकिन इसका नाम बदलने के बाद से यहां पहला टेस्ट मैच होगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था नेशनल गेम्स का उद्घाटन
इस स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) का 2020 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के तत्कालीन प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप ने उद्घाटन किया था। पहले इसका नाम मोटेरा स्टेडियम था, लेकिन साल 2021 में इसका नाम बदल दिया गया। इसका नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया। पिछले साल नेशनल गेम्स का उद्घाटन में यहीं पर हुआ था।
साइटस्क्रीन के सामने बनाया गया एक छोटा मंच
विशेष सुरक्षा समूह (SPG) ने स्टेडियम का प्रभार ले लिया है और पहले दिन एक लाख दर्शकों के मौजूद रहने की उम्मीद है। यह भी भारत में एक रिकॉर्ड होगा, क्योंकि इससे पहइले सर्वाधिक दर्शक ईडन गार्डंस पर क्रिसमस टेस्ट मैचों के दौरान मौजूद थे। बाद में उसकी दर्शक क्षमता घटाकर 67,000 कर दी गई थी। साइटस्क्रीन के सामने एक छोटा मंच बनाया गया है, जहां मैच शुरू होने से पहले एक छोटा कार्यक्रम होगा।कार्यक्रम खत्म होने के बाद इसे हटा दिया जाएगा।
G20 बैठक से पहले महाराष्ट्र के नागपुर में भीख मांगने पर लगा बैन, पुलिस प्रमुख ने जारी किया आदेश
Comments (0)