पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व TMC प्रमुख ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। आपको बता दें कि, सीएम ममता बनर्जी को गुरुवार को माथे पर चोट लग गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीएम ने ममता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि, मैं ममता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। वहीं सीएम ममता बनर्जी (69) के परिवार ने कहा कि, वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने घर पहुंची थीं। घर में वह गिर गईं।
तृणमूल कांग्रेस ने फोटो की पोस्ट
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि, हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें। पार्टी ने सीएम ममता बनर्जी के माथे से खून बहने की तस्वीरों को पोस्ट किया है। टीएमसी के कद्दावर नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि, घाव गहरा है, हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
Comments (0)