ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज आठवां दिन है। भारतीय पुरात्तव विभाग की टीम वैज्ञानिक तरीके से सर्वे कर रही है, जिसके तहत ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार से लेकर तहखानों, गुंबद और छत की ढलाई की बारीकी से जांच की जा रही है। इस बीच ज्ञानवापी में पूजन की मांग को लेकर अदालत में लंबित एक मुकदमे में आज यानी 11 अगस्त को सुनवाई होगी। इससे पहले अदालत ने मुकदमे आम लोगों को भी पक्षकार बनने, प्रार्थना पत्र देने और अपनी आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है। अगर कोई इस मामले में पक्षकार बनना चाहता है तो वो अपना पक्ष रख सकता है।
ज्ञानवापी में पूजन की मांग को लेकर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की ओर से मुस्लिम व हिन्दू पक्ष दोनों की तरफ से आम लोगों को भी इसमें पक्षकार बनने का मौका दिया गया है। आम लोगों को इसके बारे में जानकारी देने के लिए चौक इलाके में डुगडुगी बजाकर लोगों को इसकी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई भी इस मुकदमें में पक्षकार बनना चाहता है या फिर अपनी कोई आपत्ति दाखिल करना चाहता है तो वो 11 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे या तो व्यक्तिगत अथवा अपने वकील के जरिए बात रख सकता है.
ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज आठवां दिन है। भारतीय पुरात्तव विभाग की टीम वैज्ञानिक तरीके से सर्वे कर रही है, जिसके तहत ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार से लेकर तहखानों, गुंबद और छत की ढलाई की बारीकी से जांच की जा रही है। इस बीच ज्ञानवापी में पूजन की मांग को लेकर अदालत में लंबित एक मुकदमे में आज यानी 11 अगस्त को सुनवाई होगी। इससे पहले अदालत ने मुकदमे आम लोगों को भी पक्षकार बनने, प्रार्थना पत्र देने और अपनी आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है। अगर कोई इस मामले में पक्षकार बनना चाहता है तो वो अपना पक्ष रख सकता है।
Comments (0)