केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी को लेकर केरल के सीएम पिनराई विजयन पर तीखा हमला बोला। बीजेपी नेता ने कहा- जो लोग सबरीमाला मंदिर की संपत्तियों की रक्षा करने में विफल रहे, वे धर्म क्या बचाएंगे यानी वे लोगों के धर्म की रक्षा नहीं कर सकते।
केरल की रक्षा बीजेपी ही कर सकती है
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता अमित शाह ने बरीमाला मंदिर में चोरी की एक निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की। केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मिशन 2026 कार्यक्रम का आगाज करते हुए अमित शाह ने कहा कि केरल में श्रद्धालुओं की आस्था की रक्षा केवल भाजपा ही कर सकती है।
सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी चिंता का विषय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी केवल केरल के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए चिंता का विषय है। बीजेपी नेता ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस मामले में प्राथमिकी देखी है और जिस तरह से इसे तैयार किया गया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि इसका उद्देश्य आरोपितों को बचाना है।
बीजेपी घर-घर विरोध-प्रदर्शन करेगी
शाह ने विजयन का जिक्र करते हुए कहा कि मैं मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री इस मामले की जांच किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी को सौंप दें। उन्होंने कहा कि भाजपा विरोध प्रदर्शन और घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी। यही लोकतंत्र है और आपको निष्पक्ष जांच एजेंसी को नियुक्त करना ही होगा।
भारत में कांग्रेस का पतन हो चुका है
दो प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक विचारधाराओं पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विश्व स्तर पर साम्यवाद का अंत हो चुका है और भारत में कांग्रेस का पतन हो चुका है। उन्होंने कहा कि केरल का विकास केवल भाजपा सरकार के नेतृत्व में ही संभव है।
Comments (0)