शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ आज 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से है। आज अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ इंद्र योग और हस्त नक्षत्र में हो रहा है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाएगी। कई प्राचीन देवी मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। आज सुबह से ही माता के मंदिर में मां का आशीर्वाद पाने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
पीएम मोदी ने सर्व कल्याण की कामना की
वहीं नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' अकाउंट पर एक विशेष संदेश साझा किया। पीएम मोदी ने सर्व कल्याण की कामना की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पोस्ट में लिखा है कि, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की करबद्ध प्रार्थना! उनकी कृपा से हर किसी का कल्याण हो। देवी मां की यह स्तुति आप सबके लिए। इस संदेश के साथ पीएम मोदी ने मां शैलपुत्री की स्तुति भी साझा की।
जय मां शैलपुत्री! - सीएम योगी
इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥ जगज्जननी मां भगवती की उपासना के पावन महापर्व 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि, जगत में दुष्प्रवृत्तियों का विनाश हो, सद्प्रवृत्तियों का उन्नयन हो व चहुंओर खुशहाली और समृद्धि हो। जय मां शैलपुत्री!
Comments (0)