मौसम विभाग ने आज 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तरप्रदेश में ऑरेंज अलर्ट, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, केरल और महाराष्ट्र में यलो अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों में पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
इसके अलावा मराठवाड़ा में पूरे सप्ताह बारिश देखने को मिलेगी। पूर्वी भारत में अगले चार दिनों में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में भी अगले तीन दिनों में छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने 28 से 29 सितंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी व कराईकल में व 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक केरल और माहे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आज 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तरप्रदेश में ऑरेंज अलर्ट, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, केरल और महाराष्ट्र में यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों में पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
Comments (0)