आबकारी नीति मामले में सीबीआई (CBI) आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया (Manish Sisodia) से पूछताछ करेगी। सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले सिसोदिया ने राजघाट पहुंचे। राजघाट से समर्थकों को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि उन्हें जेल जाने का डर नहीं है। बता दें कि सीबीआई ने शराब नीति मामले की चार्जशीट में सात अभियुक्तों को नामित किया है, जिसमें सिसोदिया का कोई उल्लेख नहीं है।
Manish Sisodia से CBI की पूछताछ
दिल्ली शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (जिनके पास वित्त और आबकारी विभागों का भी प्रभार है) से पूछताछ करेगी। सिसोदिया (Manish Sisodia) लोधी रोड स्थित सीबीआई कार्यालय में सुबह 11 बजे पहुंचे। दरअसल सीबीआई ने उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए आने को कहा था। हालांकि व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए सिसोदिया ने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था, क्योंकि वह दिल्ली का बजट तैयार करने में व्यस्त थे। सीबीआई ने उनके अनुरोध पर सहमति जताई थी।
भारी सुरक्षाबल की तैनाती
मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस ने उपमुख्यमंत्री के आवास की ओर जाने वाले सभी रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी थी। साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर पुलिस ने धारा 144 लगाने का फैसला लिया है।
लालू यादव ने कहा – 2024 में देश से बीजेपी का सफाया करना है
सिसोदिया का बयान
सीबीआई दफ्तर रवाना होने से कुछ देर पहले सिसोदिया ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। सिसोदिया ने ट्विट कर कहा कि, "लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद हमारे साथ है। मुझे कुछ महीने जेल में रहना पड़े, इसकी परवाह नहीं। मैं भगत सिंह का भक्त हूं, देश के लिए भगत सिंह को फांसी दी गई।" इस तरह के झूठे आरोपों के कारण जेल जाना छोटी बात है।'
अरविंद केजरीवाल का ट्विट
दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आशंका जताई कि जांच एजेंसी सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। केजरीवाल ने सिसोदिया के एक ट्विट का जवाब देते हुए लिखा कि, "भगवान आपके साथ हैं मनीष। लाखों बच्चों और उनके माता-पिता का आशीर्वाद आपके साथ है। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं, तो जेल जाना अभिशाप नहीं, गौरव है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली में बच्चे, माता-पिता और हम सभी आपका इंतजार कर रहे होंगे।''
Comments (0)