मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने थारू विकास भवन में आयोजित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महासम्मेलन में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने (CM Dhami)जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जनजातीय समाज का राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान है।
बाबा साहेब ने जो आत्मनिर्भरता का मंत्र दिया, उसका पीएम पालन कर रहे है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दलित और वनवासी समाज के लिए अस्तित्व, अस्मिता और आत्मनिर्भरता का जो मंत्र दिया था, उसका आज संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अक्षरशः पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, हमें यह याद रखना होगा कि पेड़ चाहे जितना भी विशाल हो, वह तभी खड़ा रह सकता है, जब उसकी जड़ें मजबूत हों।
स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
उन्होंने कहा कि, जनजातीय समाज हमारे वटवृक्ष रूपी देश की मजबूत जड़ के समान है, इसलिए हमारी डबल इंजन की सरकार का मानना है कि, जनजातीय समाज का मजबूत और आत्म निर्भर बनना हमारे देश और प्रदेश की उन्नति के लिए परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि, देश के स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
लोगों को जनजातीय सम्मेलन से भी एतराज
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रत्येक ऐतिहासिक कार्य का विरोध करने वाले लोगों को जनजातीय सम्मेलन के आयोजन पर भी एतराज होता था, ऐसे लोगों को जनजातीय समाज द्वारा नव भारत निर्माण में किए गए योगदान का आभास ही नहीं है।
पीएम मोदी के नेतृत्व देश जाग चुका है
उन्होंने कहा कि, जनजातीय समाज के राष्ट्र निर्माण में किए गए योगदान की जानकारी से देश को अंधेरे में रखा गया और अगर बताया भी गया तो बहुत ही सीमित दायरे में। परन्तु वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश जाग चुका है और अब कोई भी इनकी संस्कृति और इतिहास के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता।
ये भी पढ़ें - CM Yogi : प्रयागराज हत्याकांड पर भड़के सीएम योगी, बोले – माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा, अतीक अहमद को सपा ने पाला
Comments (0)