बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
चुनाव आयोग ने नामांकन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। नामांकन स्थल के भीतर और उसके आसपास भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार के साथ अधिकतम तीन वाहन और प्रस्तावक सहित कुल पांच लोग ही नामांकन स्थल तक जा सकेंगे। पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
Comments (0)