एक तरफ विपक्षी दलों ने 23 जून को पटना में एक बड़ी बैठक बुलाई है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी 11 और 12 जून को बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के महासचिव बीएल संतोष और राज्य संगठनों के सचिव भी शामिल होंगे।
तीन महीने में दूसरी बार होने जा रही बैठक
पिछले तीन महीने के अंदर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय नेतृत्व की ये दूसरी बैठक है। इसके पहले 28 मई को मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर भी भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत की थी। तभी सभी मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों को एक डिटेल प्लान बनाने के लिए कहा गया था। इसमें सहयोगी दलों के साथ गठबंधन को और मजबूत बनाने पर भी बात हुई थी। कुछ नए दलों को साथ जोड़ने को लेकर भी केंद्रीय नेतृत्व ने कहा था।Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिल सकती है बड़ी सौगात, जानित कितना वेतन में होगा इजाफा?
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था- आज भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ रचनात्मक बैठक की। हमने विकास में तेजी लाने और अपने नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने बैठक के दौरान अपने मन की बातें भी बताईं।
Comments (0)