दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी छवि बेहतर करने की कोशिश तेज कर दी है। वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के इस मामले में आप के खिलाफ प्रतिक्रिया देने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है। इस बीच, बीजेपी दिल्ली प्रदेश संगठन ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के स्कूली बच्चों को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के समर्थन में पेंटिंग बनाने के लिए मजबूर कर रही है, नहीं तो उन्हें फेल कर दिया जाएगा।
बीजेपी प्रवक्ता ने लगाया बड़ा आरोप (Manish Sisodia)
बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि - "दिल्ली के कई स्कूलों से ऐसी सूचना आ रही है कि बच्चों पर जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है कि वे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पक्ष में पेंटिंग बनाएं और ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि उनके भ्रष्टाचार को छुपाकर दिल्ली की जनता से उन्हें हमदर्दी मिल सके। पूर्व शिक्षा मंत्री के पक्ष में बच्चों द्वारा पेंटिंग बनाने को लेकर उनकी धर्मपत्नी ने भी कुछ स्कूलों के साथ मीटिंग की है। यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और अपना पाप छुपाने के लिए एक गंदी राजनीति भी।"
राष्ट्रीय बाल आयोग से की यह अपील
बीजेपी प्रवक्ता ने इस आगे इस मामले पर कहा की - "राष्ट्रीय बाल आयोग से यह अपील है कि इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी करें। बच्चों पर किसी भी कार्य के लिए जबरदस्ती दबाव बनाना, मानसिक प्रताड़ना बहुत बड़ा जुर्म है। इसके अलावा वह अपने कृत्य को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं जिसे दिल्ली की जनता पूरी तरह समझ चुकी है।"
त्रिपुरा को मिल सकती है पहली महिला CM? महिला सशक्तिकरण पर PM मोदी ने दिया जोर
Comments (0)