New Delhi: मार्च महीना वित्तीय तौर पर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि 1 मार्च से देश में कई बड़े बदलाव हुए है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। कल से ही नए नियम लागू कर दिए गए है। बता दें कि देश में बीते कुछ समय से महंगाई लगातार बढ़ी है। आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ते ही जा रहा है। अब एक बार फिर आम आदमी की जेब ढीली होने जा रही है। आइये आपको बताते है एक मार्च से देश में क्या बड़े बदलाव हुए है..
बैंक में हुए ये बड़े बदलाव
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने पिछले दिनों रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से कई बैंक अपने एमसीएलआर रेट्स बढ़ा चुके हैं। इसका असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। एमसीएलआर के बढ़े रेट लोन और ईएमआई पर सीधा असर डालेंगे। अब लोगों को बैंकों को ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक निजी और सरकारी बैंक मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे। इसमें होली और नवरात्र आदि की छुट्टियां और साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। देश में बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है।
- बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैंडिंग रेट (MCLR) यानी कर्ज की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट या 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक के अनुसार, नई एमसीएलआर दर आज 1 मार्च, 2023 से लागू कर दी गई है। इसके चलते अब बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन समेत सभी तरह के कर्ज महंगे जाएंगे और ग्राहकों को ज्यादा EMI देनी होगी। इससे पहले बंधन बैंक ने भी मंगलवार को एमसीएलआर में 16 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था, जो 28 फरवरी से लागू हो गया है।
रेलवे करेगा समय में बदलाव
भारतीय रेलवे मार्च में अपनी कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव करने जा रहा है और इसकी लिस्ट आज जारी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मानें तो 1 मार्च से हजारों पैसेंजर ट्रेन और 5 हजार मालगाड़ियों का टाइम टेबल बदला जा सकता है।
सोशल मीडिया से जुड़े नियम में होगा बदलाव
मार्च के महीने में सोशल मीडिया यूज करने वालों के लिए भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। भारत सरकार ने हाल ही में आईटी नियमों में बदलाव किया है। ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब भारत के नए नियमों का पालन करना होगा।
सिलेंडर के बढ़े दाम
देश के अन्य बड़े शहरों की बात करें तो कोलकाता में अब रसोई गैस सिलेंडर 1079 रुपये की जगह 1129 रुपये में मिलेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1068.50 रुपये से बढ़ाकर 1118.5 रुपये कर दी गई है। बता दें हर महीने के पहली तारीख को गैस वितरण कंपनियां LPG के दामों में संशोधन करती हैं और जुलाई के बाद अब घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। LPG की बढ़ी हुई कीमतें आज 1 मार्च 2023 से लागू हो गई हैं।
रसोई गैस सिलेंडर के साथ ही 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1769 रुपये से बढ़कर 2119.5 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये की जगह 2071.5 रुपये, कोलकाता में रेट 1870 रुपये से बढ़कर 2221.5 और चेन्नई में 1917 रुपये के बजाय 2268 रुपये हो गए हैं।
Comments (0)