समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। सूची में सपा ने छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि, एक सीट तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को दी है। सपा ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानुप्रताप सिंह, अलीगढ़ से ब्रिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर वाल्मिकी और लालगंज से दरोगा सरोज को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले सपा 31 नामों का ऐलान कर चुकी थी, चौथी सूची के बाद से अब यह संख्या 37 हो गई है। हालांकि यह संख्या वास्तविकता में 35 है, क्योंकि इंडिया गठबंधन होने के बाद वाराणसी लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है तो पार्टी को वहां से अपना उम्मीदवार हटाना होगा।
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है।
Comments (0)