भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। राष्ट्रीय राजधानी, यूपी समेत कई राज्यों में हो रही चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं केरल और आंध्रप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है। इसके अलावा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते भी कई राज्यों का मौसम सुहावना बना हुआ है।
Read More: किसानों के लिए अच्छी खबर, सीएम शिवराज देंगे बड़ी सौगात
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को चिलचिलाती धूप का प्रकोप जारी रहेगा। दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी और उमस रहेगी। यूपी में भी पड़ रही गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। तेज चिलचिलाती धूप की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए है। हालांकि आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून को बारिश होने के आसार है.
Comments (0)