बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो 'कमिटमेंट' करती है तो उसे पूरा भी करती है। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, जुब्बा सहनी ने भारत के निर्माण और आजादी के लिए प्राणों की आहुति दे दी। आज कोई ऐसे कार्यों की सोच भी नहीं सकता।
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया गया
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, आज भारत के पीएम मोदी ने विकसित भारत, विकसित बिहार की कल्पना की है और श्रेष्ठ भारत बनाने का सपना देखा है। इसके बाद गरीबों के कल्याण का काम शुरू किया गया। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी जो कमिटमेंट करती है, उसे पूरा भी करती है। डिप्टी सीएम चौधरी ने इस दौरान कहा कि, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने वर्षों पूर्व अखंड भारत का सपना देखा और संकल्प लिया था, जब देश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया गया।
पीएम मोदी ने जो भी कमिटमेंट किया, वह पूरा भी किया
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने जो भी कमिटमेंट किया, वह पूरा भी किया। साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने 530 संकल्प लिए थे, जिसमें से 529 संकल्पों को पूरा किया। 2019 के चुनाव के दौरान 234 संकल्प लिए गए, जिसमें से अभी तक 222 पूरा किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने सीएए कानून को भी लागू करने की घोषणा कर दी।
Comments (0)