सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर एक बार फिर निशाना साधा है। नीतीश कुमार ने बातों ही बातों में तेजस्वी यादव को उनके पिता लालू यादव के जंगलराज की भी याद दिया दी है। उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि, जब इनका (RJD) राज था तो क्या होता था ? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था? जब हम 2005 से आए तब से काम शुरु हुआ। हमें पता है कि, कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं, लेकिन यह भी याद करें कि, हमने कितना काम किया है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बातों ही बातों में तेजस्वी यादव को उनके पिता लालू यादव के जंगलराज की भी याद दिया दी है।
Comments (0)