दिल्ली में एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार की सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका, सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुतुब मीनार और नजफगढ़ स्थित कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। जैसे ही स्कूल प्रशासन को इस मेल की जानकारी मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के परिसर को खाली कराया गया।
सुबह 7:00 बजे से ही छात्र और स्टाफ स्कूल में आना शुरू कर चुके थे। इसी दौरान धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को कॉमन एरिया में एकत्र किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता, फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीमें अलग-अलग स्कूलों में पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। हालांकि, अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। तलाशी अभियान अभी जारी है।
लगातार जारी है धमकियों का सिलसिला
दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ महीनों से समय-समय पर ई-मेल या फोन कॉल्स के जरिए ऐसी धमकियां दी जा रही हैं। हर बार स्कूल प्रशासन बच्चों को बाहर निकालता है, स्कूल बंद किए जाते हैं और पढ़ाई प्रभावित होती है। पुलिस हर बार गहन जांच करती है।
Comments (0)