दिल्ली: चार दिवसीय भारत यात्रा पर आए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए एंथनी अलबेनीज ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया बहुत महत्वपूर्ण सहयोगी है। और हम रोज अपने संबंध को और मजबूत कर रहे हैं।
राष्ट्रपति भवन में स्वागत
आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत हुआ। जहां ओने गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दे कि आज राष्ट्रपति भवन में ऑस्ट्रेलिया के पीएम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। और दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
दुनिया को बेहतर जगह बनाएंगे: Anthony Albanese
अलबेनीज ने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया ऑस्ट्रेलिया और भारत बहुत अच्छे दोस्त हैं। और हम रोज अपने संबंध और गहरे कर रहे हैं। हम भारत के साथ संस्कृति आर्थिक संबंधों और सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "क्रिकेट के मैदान में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए हम आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे है, लेकिन साथ मिलकर हम दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना चाहते हैं।"
गुरुवार को आईएनएस विक्रांत में हुए थे सवार
अल्बनीज गुरुवार को मुंबई में भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर भी सवार हुए थे। जहां भारतीय नौसेना ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया था। बता दें कि अल्बनी आई एन एस विक्रांत पर सवार होने वाले पहले विदेशी प्रधानमंत्री हैं।
सरकारी स्कूल के शिक्षकों को 15 मार्च तक टैबलेट खरीदने के दिए गए निर्देश
Comments (0)