समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सांडों की लड़ाई का एक वीडियो शेयर करते हुए आवारा पशुओं को लेकर राज्य की योगी सरकार पर तंज कसा है। वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, आज का ‘सांड समाचार’ फर्रुखाबाद प्रकरण। वहीं सपा प्रमुख ने इस ट्विट में आगे लिखा है कि, आज का ‘सांड विचार’ : उप्र में अब ‘सांड युद्ध दर्शन’ को ‘स्टेट एडवेंचर’ घोषित कर देना चाहिए, इस चेतावनी के साथ कि आपकी जान के लिए राज्य की कोई जिम्मेदारी नहीं है।
<
बीच सड़क पर दो सांडों के बीच घमासान
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में दो सांडो की यह लड़ाई बड़ी ही मजेदार दिख रही है। एक सांड जहां लड़ते हुए दूसरे को नाली में ढकेल देता है, तो वहीं नाली से निकलने के बाद फिर दोनों की लड़ाई शुरु हो जाती है। सड़क पर चल रही इस लड़ाई के दौरान यातायात भी पूरी तरह रूका हुआ दिख रहा है। वहीं दोनों की लड़ाई छुड़ाने के लिए लोग लाठी डंडों के अलावा बाल्टी से पानी डालते हुए दिख रहे हैं। सड़क पर कुछ लोग अपनी-अपनी साइकिलों और मोटरसाईकिलों को रोककर इस मजेदार लड़ाई को देखने में मग्न दिखे।>आज का ‘सांड समाचार’ : फ़र्रुख़ाबाद प्रकरण
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 8, 2023
आज का ‘सांड विचार’ : उप्र में अब ‘सांड युद्ध दर्शन’ को ‘स्टेट एडवेंचर’ घोषित कर देना चाहिए, इस चेतावनी के साथ कि आपकी जान के लिए राज्य की कोई ज़िम्मेदारी नहीं है। pic.twitter.com/BkfVJHk21q
Comments (0)