उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले में मेधावियों को समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया हैं। इस दौरान सपा सांसद ने राज्य की योगी सरकार को जमकर घेरा। वहीं उन्होंने आगे लखनऊ कार्ट में संजीव जीवा की हत्या को लेकर कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए ।
डिंपल ने मेधावियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया
अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव ने ICI, CBSI और यूपी बोर्ड 12 वीं के मेधावियों के घर जाकर लैपटॉप देकर सम्मानित किया। बता दें कि, इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही डिंपल यादव ने मेधावियों के माता-पिता से बात करके उन्हें उनके बच्चे की सफलता के लिए शुभकानाएं दीं हैं।शासन-प्रशासन की मिलीभगत से अतीत और जीवा की गई हत्या
इस दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने पूर्व सांसद और माफिया अतीत अहमद और संजीव जीवा की हत्याएं शासन और प्रशासन की मिलीभगत से की गई हैं। उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, राज्य में स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था में लगातार गिरावट आ रही हैं। सरकार जनता की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि, 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को हराकर जवाब देगी। वहीं आगे सपा सांसद ने दिल्ली में आंदोलन पर बैठे पहलवानों की मांगों को समर्थन करते हुए कहा कि, पहलवानों के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।Read More: जानें सुशील मोदी ने ऐसा क्यों कहा कि, मुंशी बनकर रह गए हैं सीएम नीतीश कुमार
Comments (0)