पंजाब: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अमृतसर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भागवत मान (Bhagwant Mann) और एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की और कीर्तन भी सुना।
राष्ट्रपति बनने के बाद पहला दौरा
राष्ट्रपति बनने के बाद यह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का पहला अमृतसर दौरा है। एयरपोर्ट पर सीएम भागवत मान और गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने राष्ट्रपति की अगवानी की। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए, शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया। बता दे कि, दोपहर 1:00 से 4:00 तक पूरे शहर में ट्रैफिक बाधित रहेगा।
एसजीपीसी ने सिखों की रिहाई की अपील की
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बंदी सिंह (सिख कैदियों) की रिहाई की अपील की। और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन अधिनियम 2014 को निरस्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी लंबे समय से लोकतांत्रिक तरीकों से सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहा है। लेकिन अभी तक उन्हें सरकार से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई है।
जेलों में बंद हैं कैदी
सजा पूरी होने के बाद से तीन दशकों से विभिन्न भारतीय जेलों में बंद हैं कैदी। इन कैद सिखों ने 1984 में केंद्रीय सिख तीर्थस्थलों श्री हरमंदिर साहिब और अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब पर सैन्य हमले के विरोध में संघर्ष का रास्ता चुना, जिसे कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली तत्कालीन भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन ब्लूस्टार नाम दिया गया था।
Comments (0)