भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों ने आज यानी की बुधवार (9 अगस्त) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ स्पीकर को शिकायत देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सदन में बीजेपी सांसद की ओर फ्लाइंग किस किया। वहीं अब इस मामले पर राजनीति भी देखने को मिलने लगी हैं। विपक्षी सांसदों ने सत्ता पक्ष पर पलटवार किया है।
बीजेपी को नफरत की आदत हो गई है
शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि, मैं वहां विजिटर गैलरी में थी और उन्होंने (राहुल गांधी) जाते वक्त सिर्फ प्यार के भाव के तौर पर ऐसा किया। प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी को नफरत की आदत हो गई है, इसलिए मोहब्बत रास नहीं आ रही है।
लोकसभा में फ्लाइंग किस पर विवाद
आपको बता दें कि, आज यानी की बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाषण दिया और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी ने अड़ानी से लेकर मणिपुर समेत सारे ज्वलनशील मुद्दों पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और तीखे से तीखे सवालों का सैलाव लाए। उनके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्पीच देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया।
स्मृति ईरानी का पलटवार
इसी दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि, जिनको आज मुझसे पहले (राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया. उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। ईरानी ने कहा कि, ये केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे।
Comments (0)