लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने वाली कांग्रेस अब खुद आरक्षण के मुद्दे पर घिरती हुई नजर आ रही है। आपको बता दें कि, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में एक इंटरव्यू के दौरान आरक्षण के सवाल पर दिए जवाब पर देश में सियासी पारा चढ़ गया है।
अपने ही जाल में फंसी कांग्रेस ?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान को भारतीय जनता पार्टी ने पूरी शिद्दत से लपक लिया है । भाजपा, बसपा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रत्याक्रमण की झड़ी लगा दी है। अब यहां मुद्दा ये नहीं रह गया कि, राहुल गांधी ने दरअसल कहा क्या और उसमें गलत-सही क्या है। सच तो ये है कि, आरक्षण पर अब तक भारतीय जनता पार्टी को घेरने वाली कांग्रेस खुद उसी ट्रैप में फंसती हुई नजर आ रही है ।
राहुल गांधी...विदेश और विवाद
गांधी परिवार के सियासी वारिस राहुल गांधी विदेश जाए…बयान दें और विवाद न हो..ये कैसे संभव है…और मुद्दा भी ऐसा जो पूरे देश की सियासत को पलट कर रख दें…अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछा गया कि, जाति के आधार पर आरक्षण कब तक जारी रहेगा ? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब देश में निष्पक्षता होगी..साथ ही उन्होंने धार्मिक आजादी पर बोलते हुए भारत में सिख धर्म की स्थिति पर भी सवाल उठाए।
कांग्रेस आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए इन बयानों ने देश में सियासी भूचाल ला दिया हैं। खुद को दलितों का इकलौता हमदर्द बताने वाली बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला हैं। पूर्व सीएम मायावती ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गाँधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि, भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे, इससे स्पष्ट है कि, कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है तो साथ ही दूसरे दलों ने भी राहुल के आरक्षण और सिखों पर दिए बयान पर नाराजगी जाहिर की।
Comments (0)