भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर पहलवानों के तेवर लगातार सख्त बने हुए हैं। अब पहलवान बजरंग पूनिया ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई में हो रही देरी पर सवाल उठाया है। पूनिया ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ बहुत सबूत हैं। अब क्या चाहिए।
कुरुक्षेत्र पहुंचे बजरंग पूनिया
रेसलर बजरंग पूनिया कुरुक्षेत्र में किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचे हैं। किसान हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मंच से किसानों को संबोधित करते बजरंग पुनिया ने कहा, मैं सरकार से अपील करता हूं कि फसलों का न्यूनतम मूल्य किसानों को जरूर मिलना चाहिए।'अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं'
बजरंग पूनिया ने बृजभूषण के साथ ही लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का मुद्दा भी उठाया और सवाल किया कि अभी तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ। हम लोग बृजभूषण के खिलाफ अभी भी लड़ रहे हैं।हम आपका दर्द समझते हैं: बजरंग पूनिया
पूनिया ने कहा कि हम जितने भी खिलाड़ी हैं, वो सब आपके साथ हैं। हम भी किसान के बेटे हैं। हम आपका दर्द समझते हैं। इसलिए आपका समर्थन देने आए हैं।Read More: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान होंगे रामलला!
Comments (0)