देशभर के लगभग सभी हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। कुछ क्षेत्रों में भारी तो कुछ में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज हल्की बारिश होगी। आईएमडी ने अन्यक राज्योंम के लिए भी अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे और अच्छीो बारिश देखने को मिल सकती है। पिछले कुछ दिनों में राजधानी में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले छह दिन अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।
इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया है। कुछ क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है।
आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इधर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्कील बारिश का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसके चलते आगामी दिनों में राज्यब में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
Comments (0)