नवरात्र की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले आम जनता को बड़ी राहत मिली है। जीएसटी काउंसिल के फैसले के अनुसार सोमवार, 22 सितंबर से करीब 375 वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी, जिनमें किचन का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, वाहन और निर्माण सामग्री शामिल हैं।
दूध, घी, पनीर से लेकर एसी-फ्रिज तक सस्ता
नई जीएसटी दरों के बाद घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, केचप, जैम, सूखे मेवे, कॉफी, आइसक्रीम जैसी रोजमर्रा की चीजों के दाम कम होंगे। वहीं दूसरी तरफ टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन जैसे महंगे सामान भी अब सस्ते मिलेंगे। कई एफएमसीजी कंपनियों ने जीएसटी कटौती को देखते हुए कीमतों में बदलाव पहले ही कर दिए हैं।
घर बनाना हुआ सस्ता
सीमेंट पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे घर बनाने की लागत में कमी आएगी। यह निर्माण क्षेत्र और आम जनता दोनों के लिए राहत की खबर है।
दवाइयों और मेडिकल उपकरणों पर राहत
अब अधिकांश दवाएं, फॉर्मूलेशन, ग्लूकोमीटर और डायग्नॉस्टिक किट पर सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा। इससे इलाज और दवा खर्च में कमी आएगी। सरकार ने दवा दुकानों को नया एमआरपी तय करने या कम कीमत पर दवाएं बेचने का निर्देश दिया है।
वाहन खरीदने वालों को बड़ी राहत
छोटी कारों पर जीएसटी को घटाकर 18% और बड़ी कारों पर 28% कर दिया गया है। इससे कारों की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिल रही है। कई ऑटो कंपनियां पहले ही नए रेट्स पर कीमतें कम कर चुकी हैं।
किन वस्तुओं पर अब सिर्फ 5% टैक्स लगेगा?
तेल, साबुन, शैम्पू, टूथब्रश, टूथपेस्ट जैसे दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स 12/18% से घटकर 5% हो गया है।
टेलकम पाउडर, फेस पाउडर, शेविंग क्रीम, आफ्टरशेव लोशन जैसी सौंदर्य सामग्री भी अब सस्ती होगी।
जीएसटी दर घटने से इन सभी उत्पादों की खुदरा कीमतें कम होंगी, जिससे आम आदमी को सीधा लाभ मिलेगा।
अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब होंगे लागू
22 सितंबर से जीएसटी में अब केवल दो मुख्य स्लैब होंगे – 5% और 18%।
Comments (0)