बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस मौके पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी उपस्थित रहे. इस दूसरी सूची में कुल 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई.
दूसरी सूची की घोषणा करते हुए पार्टी ने बताया कि भागलपुर से अभयकांत झा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, डॉ. शाहनवाज को बड़हरिया सीट से टिकट मिला है. शिवहर से नीरज सिंह, नरकटिया से लाल बाबू यादव, कल्याणपुर से मंतोष सहनी, संदेश से राजीव रंजन सिंह, बाजपट्टी से आजम अनवर हुसैन, हरलाखी से रत्नेश्वर ठाकुर, नरपतगंज से जनार्दन यादव और इस्लामपुर से तनुजा कुमारी को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम थे शामिल
गौरतलब है कि जन सुराज पार्टी ने नौ अक्टूबर को पहली सूची जारी की थी, जिसमें 51 प्रत्याशियों के नाम थे.
Comments (0)