देश में 22 सितंबर 2025 से GST रिफॉर्म लागू होने जा रहे हैं। इसके तहत 12% और 28% के टैक्स स्लैब खत्म कर दिए जाएंगे और अब केवल 5% और 18% के स्लैब ही रहेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से 99% सामान अब 5% या उससे कम टैक्स के दायरे में आ जाएंगे। इससे रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी, आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी मनपसंद चीजें पहले से कम कीमत में खरीद पाएंगे।
कल से शुरू होगा GST बचत उत्सव
प्रधानमंत्री ने कहा, 22 सितंबर से सूर्योदय के साथ ही देश में GST बचत उत्सव शुरू हो जाएगा। उसी दिन से शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि भी शुरू हो रहा है। यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और बड़ा और ऐतिहासिक कदम है।
हर वर्ग को मिलेगा लाभ
मोदी ने कहा कि यह रिफॉर्म देश के गरीब, मिडिल क्लास, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाओं, दुकानदारों और व्यापारियों सभी के लिए फायदेमंद होगा।त्योहारों के इस मौसम में हर घर में खुशियां बढ़ेंगी और हर परिवार का मुंह मीठा होगा।
99% रोजमर्रा के सामान होंगे सस्ते
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब केवल दो स्लैब रहेंगे: 5% और 18%, और पहले 12% और 28% में आने वाले लगभग सभी प्रोडक्ट्स को इनमें समाहित कर दिया गया है।उन्होंने कहा, खाने-पीने की चीजें, दवाइयां और रोजमर्रा की जरूरत का लगभग 99% सामान अब या तो टैक्स फ्री होगा या सिर्फ 5% GST के तहत आएगा।
Comments (0)