प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन की शुरुआत नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए की। उन्होंने कहा कि सोमवार, 22 सितंबर से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है और इसी दिन से देश आत्मनिर्भर भारत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि कल से GST सुधार लागू होंगे,
GST सुधारों से देश के हर परिवार को लाभ मिलेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह सुधार भारत की ग्रोथ स्टोरी को तेज़ी से आगे बढ़ाएंगे। GST सुधार आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में बड़ा योगदान देंगे और सभी वर्गों को लाभान्वित करेंगे।
पीएम मोदी ने बताया कि पहले की टैक्स प्रणाली में कई तरह के टैक्स लगते थे, जिससे आम जनता को आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था। “हमने जनहित और देशहित में GST को लागू किया, जिससे देश दर्जनों टैक्स के जाल से मुक्त हो गया है और ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का सपना पूरा हुआ है।
GST बचत उत्सव से बढ़ेगी खरीदारी और निवेश की रफ्तार
प्रधानमंत्री ने कहा, “GST बचत उत्सव से लोगों की बचत बढ़ेगी और वे अधिक खरीदारी कर पाएंगे। यह रिफॉर्म मध्यम वर्ग, महिलाएं, छात्र, उद्यमी और निवेशकों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, “ये सुधार भारत की विकास कहानी को गति देंगे
उन्होंने बताया कि अब सिर्फ 5% और 18% के टैक्स स्लैब रहेंगे
पीएम मोदी ने स्वदेशी के मंत्र पर दिया जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जो सामान हम देश में बना सकते हैं, उसे देश में ही बनाना चाहिए। उन्होंने कहा, “GST में कटौती से नागरिकों के लिए अपने सपने पूरे करना आसान होगा। हमें विदेशी वस्तुओं से मुक्ति पाकर ‘मेड इन इंडिया’ को बढ़ावा देना होगा। हमें गर्व से कहना होगा कि हम स्वदेशी ही खरीदेंगे। तभी हमारा देश तेजी से आगे बढ़ेगा और आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा।
Comments (0)