ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटियां अब भारत में अपने कैंपस खोलेंगी। यह घोषणा ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुंबई में की। स्टार्मर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गुरुवार सुबह मुलाकात हुई, जहां दोनों देशों के बीच ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन किए गए।इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समझौते से भारत और ब्रिटेन के बीच आयात-निर्यात आसान होगा। इससे दोनों देशों के कारोबार में बढ़ोतरी होगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
द्विपक्षीय बातचीत के दौरान पीएम मोदी और कीर स्टार्मर ने व्यापार, सुरक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने 'विजन 2035' के तहत भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
इसके बाद मोदी और स्टार्मर जियो वर्ल्ड सेंटर जाएंगे। यहां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हिस्सा लेंगे। ये दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट है। स्टार्मर के दो दिवसीय भारत दौरे का आज आखिरी दिन है।
Comments (0)