मेजबान भारत रविवार को अपने क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड से पेनल्टी शूटआउट में 4-5 से हारकर 2023 हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) से बाहर हो गया है। दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला निर्धारित समय तक 3-3 से बराबरी पर छूटा, और फिर पेनाल्टी शूटआउट में भी जब दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर रहीं तब यह फ़ैसला सडेन डेथ से हुआ। क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला 24 जनवरी को गत चैंपियन बेल्जियम से होगा।
फुल टाईम तक बराबरी पर रहा मुकाबला
रविवार (22 जनवरी) को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले गए क्रॉसओवर मुकाबले में छठे रैंकिंग की टीम इंडिया को 12वीं रैंकिंग की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। रविवार को खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले में भारत ने तीसरे क्वार्टर के मध्य तक 3-1 की बढ़त बनाए रखी थी। लेकिन चौथे क्वाटर के अंत तक न्यूजीलैंड ने वापसी कर ली और फुल टाइम तक स्कोर 3-3 पर खत्म हुआ। भारत के लिए ललित उपाध्याय (17वें मिनट), सुखजीत सिंह (24वें मिनट) और वरुण कुमार (40वें मिनट) ने नियमित समय में गोल दागे वहीं न्यूजीलैंड के लिए सैम लेन (28वें मिनट), केन रसेल (43वें मिनट) और सीन फिंडले (49वें मिनट) ने गोल दागे।
पेनल्टी शूटआउट में हारा भारत
पेनाल्टी शूट आउट में भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं। बता दें की पेनाल्टी में पांच-पांच मौके दिए जाने के बाद सडेन डेथ शुरू होता है जहां एक भी मौक़ा चूकने वाली टीम हार जाती है। सडेन डेथ में दोनों ही टीम ने अपने पहले मौके गवाह दिए। वहीं अगले दो मौके पर दोनों ही टीमों ने गोल दागा लोकिन फिर दोनों ही टीम गोल दागने से चूक गई। लेकिन अगले ही मौके पर न्यूजीलैंड ने गोल कर दिया और भारत गोल करने से चूक गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने 5 गोल कर भारत को विश्व कप (hockey world cup) से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बता दें कि क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना बेल्जियम से होगा । भारत अब 26 जनवरी को क्लासिफिकेशन राउंड में जापान से खेलेगा। ।
Read more: निकाय चुनाव में bjp की बंपर जीत, Congress को बड़ा झटका
Comments (0)