India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा T20 मैच 5 जनवरी यानी आज खेला जाएगा। ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया इस मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। वहीं श्रीलंका की टीम भी पलटवार कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। 3 जनवरी को मुंबई में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने मेहमानों की 2 रन से मात दी थी।
बता दें कि सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंका को हर हाल में दूसरे मैच में जीत दर्ज करानी होगी। अगर श्रीलंका टीम जीत से दूर रही तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी। भारत में श्रीलंका ने साल 2009 की T20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था। तब वह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। उसके बाद से भारत की धरती पर श्रीलंका को टी20 सीरीज में हर बार मुंह की खानी पड़ी है।
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे T20 मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां, और कैसे देख सकते हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाले दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। मैच के आधा घंटे पहले 6.30 बजे टॉस होगा। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देख सकेंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिनके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के द्वारा मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
India Team- हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा, ईशान किशन, मुकेश कुमार, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, शिवम मावी, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर।
sri lanka Team- दसुन शनाका (कप्तान), वानिंद हसरंगा (उपकप्तान), चरिथ अलसंका, एशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमार, दिलशान मधुशंका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, प्रमोद मदुशान, भानुका राजपक्षे, कसुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा, महेश तीक्षण, नुवान थुसारा, दुनिथ वेलालेज।
ये भी पढ़े- biggest layoff: अमेजन करने जा रहा है अब तक की सबसे बड़ी छंटनी, 18,000 कर्मचारी हो सकते हैं बाहर
Comments (0)