भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून (बुधवार) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण 2019 से 2021 में पूरा हुआ था।
WTC के पहले सत्र में न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
9 टीमें है WTC का हिस्सा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सरल शब्दों में कहें तो टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप है। आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को रोमांचित बनाए रखने के लिए इसकी शुरुआत की थी। इसमें टेस्ट की 9 टॉप टीमों को शामिल किया गया है। इसमें भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश शामिल हैं।
WTC 2021–23 संस्करण अगस्त 2021 में पटौदी ट्रॉफी (भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की श्रृंखला) के साथ शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 2022-23 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया । वहीं श्रीलंका को न्यूजीलैंड से मिली हार के कारण भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई किया।
कितनी है प्राइज मनी?
बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि हारने वालों को 800,000 डॉलर मिलेंगे।
दोनों टीमों के स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर
रिजर्व: मिच मार्श, मैट रेनशॉ
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव
रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव
Read More: जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले - मोहब्बत की दुकान नहीं नफरत का शॉपिंग मॉल खोल रही है कांग्रेस
Comments (0)