भारत के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का नाम आज दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में शुमार हैं। बुमराह फिलहाल चोट के कारण बाहर हैं। वहीं, शाहीन अफरीदी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। दोनों के बीच तुलना होती रहती है, और कोई भी इस बात का फैसला नहीं कर सकता है कि कौन बेहतर है।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Rajjak) ने बुमराह को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है। रज्जाक ने हाल ही में एक पाकिस्तानी टीवी से बातचीत के दौरान कहा, ''शाहीन बहुत अच्छा है, बुमराह तो उनके आसपास भी नहीं आते।"
रज्जाक ने Jasprit Bumrah को कहा 'बेबी बॉलर'
यह कोई नई बात नहीं है जब रज्जाक ने बुमराह को लेकर ऐसा अटपटा बयान दिया है। इससे पहले 2019 में रज्जाक ने बुमराह को "बेबी बॉलर" का टैग दिया था। और दावे के साथ कहा था कि अगर वे अभी भी खेल रहे होते तो भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों पर उनका दबदबा होता। रज्जाक ने कहा था, "मैं ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे महान गेंदबाज़ों के सामने खेला हूं, इसलिए बुमराह मेरे सामने एक बेबी बॉलर हैं और मैं आसानी से उन पर हावी हो सकता था।"
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को बताया ‘दलाल’
बुमराह और शाहीन का प्रदर्शन
29 साल के बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम 30 टेस्ट में 128 विकेट और 72 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 121 विकेट हैं। उन्होंने 60 टी20 मैचों में 70 विकेट चटकाएं हैं। दूसरी ओर शाहीन के नाम 25 टेस्ट में 99 विकेट हैं वहीं वनडे में 62 और टी20 में 58 विकेट हैं।
Comments (0)