भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसी के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन में अपने अभियान की शुरुआत भी करेगा। वेस्टइंडीज ने भी इस सीरीज के लिए अपनी कमर कस ली है। वेस्टइंडीज ने सीरीज की तैयारी के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया कर दिया है। सभी खिलाड़ी तैयारी के लिए लगाए जाने वाले कैंप में हिस्सा लेंगे।
पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को और दूसरा 20 जुलाई को खेला जाएगा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को और दूसरा 20 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। कैरेबियाई टीम अपनी तैयारी एंटीगा के करेगी। इसके बाद 9 जुलाई को टीम पहले टेस्ट के लिए डोमिनिका के लिए उड़ान भरेगी। दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी खास होने वाली है, क्योंकि सीरीज का दूसरा मैच दोनों के बीच खेला जाने वाला 100 टेस्ट मैच होगा।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस प्रकार है
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), एलीक अथानाज, बोनर, जर्मन ब्लैकवुड, चंद्रपाल, रहकीम कॉर्नवाल, गेब्रियल, जोशुआ डा सिल्वा, अकीम जॉर्डन, केवम होज, जायेर मैकएलिस्टर, किर्क मैक जी, मार्किवियों मिंडले, एंडर्सन फिलिप, केमार रोच, रेमन रिफर, जेडन सील्स, जोमेल वारिकन।
Comments (0)