Women's T20 World Cup 2023 - महिला टी20 वर्ल्ड कप (IND vs WI) में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । (IND vs WI) लेकिन भारतीय गेदबाजों ने वेस्टइंडीज कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया। भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज ने महज 118 रन ही बना पाए।
( IND vs WI) भारतीय टीम ने 6 विकेट से दी वेस्टइंडीज को मात
118 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने महज 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना कर यह मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय गेंदबाज दीप्ती ने इस मैच के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी। वेस्टइंडीज की ओर से स्टेफनी टेलर (42 रन) और शेमैन कैंपबेल (30 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर मैच में वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने 118 रनों का पीछा करते हुए ऋचा घोष के नाबाद 44 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 33 रनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया। वेस्टइंडिज की यह वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार है।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली दूसरी जीत
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल हैं। तो वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, इंडिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम मौजूद है। इस वर्ल्ड कप का नौवां मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है।
ये भी पढ़ें - Shri Katas Raj Temple: पाकिस्तान जाएंगे भारतीय हिंदू तीर्थयात्री, श्री कटास राज मंदिर के कर सकेंगे दर्शन, 114 वीजा किए जारी
Comments (0)