ICC Rankings: बुधवार को आईसीसी (ICC Rankings) ने टेस्ट टीम की ताजा रैंकिग जारी की है। जिसमें भारत ने इतिहास रच दिया है। हालिया आईसीसी टेस्ट रैंकिग में भारतीय टीम शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में प्रथम स्थान पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब टीम तीनों प्रारूपों में शीर्ष स्थान हासिल की हो।
टेस्ट रैंकिंग में भारत प्रथम स्थान पर
बता दें कि आस्ट्रेलिया का भारत दौरा जारी है। हाल ही में नागपुर में पहला टेस्ट खेला गया जिसके बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिग लिस्ट जारी हुई। बता दें कि भारत टेस्ट टीम रैंकिंग 155 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं आस्ट्रेलिया 111 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम 106 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका चौथे और पांचवे स्थान पर है। दोनों टीमों की रेटिंग अंक क्रमश: 100 और 85 है।
ओडीआई रैंकिग में भी भारत सबसे उपर
114 अंकों के साथ भारती टीम एक दिवसीय पारूप में सबसे उपर है। इसके बाद आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है। आस्ट्रेलिया के पास 112 रेटिंग अंक है तो वहीं न्यूजीलैंड 1 एकं पीछे 111 अंक है। ओडीआई फॉर्मेट में इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवे स्थान पर है। दोनों टीमों की आईसीसी रैंकिग क्रमश: 111 और 106 है।
टी20 की आईसीसी रैंकिग में टीमें
भारतीय टीम 267 अंक के साथ टी20 रैंकिंग लिस्ट में प्रथम स्थान पर काबिज है। वहीं भारतीय टीम से 1 रेटिंग अंक 266 के साथ इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर जमी हुई है। इस लिस्ट में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के पास 258 रेटिंग अंक है। वहीं 256 रेटिंग अंक के साथ साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर है। पांचवे स्थान पर 252 रेटिंग अंकों के साथ न्यूजीलैंड काबिज है।
ये भी पढे़- Women’s IPL 2023: सानिया मिर्जा क्रिकेट में नई पारी खेलती नजर आएंगी, RCB ने ट्वीट कर की घोषणा
Comments (0)