Women's T20 World Cup - टी20 वर्ल्ड कप अभियान के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रौंद कर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की थी। आज दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज (India vs WestIndies)का सामना करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। भारतीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। (India vs WestIndies) दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले आइए जानें इस मैच से जुड़े सभी सवालों के जवाब के बारे में।
India vs WestIndies के बीच टी20 विश्व कप मैच आज
भारत महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच टी20 विश्व कप मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा। यह मैच शाम 6:30 बजे (आईएसटी) से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस शाम 6 बजे होगा। भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला टी20 विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगी। ऐसे में आप इस मैच को स्टाप स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी। लेकिन इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।
भारतीय टीम
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर।
वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), रशदा विलियम्स (विकेटकीपर), शेमेन कैंपबेल, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शमिलिया कोनेल, स्टैफनी टेलर, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, शकीरा सेलमैन, आलियाह एलीने, करिश्मा रामहरैक, त्रिशन होल्डर , जेनाबा जोसेफ
ये भी पढ़ें - Turkey Earthquake : भूकंप के 8वें दिन भी बचावकर्मियों को मिल रहे जिंदा लोग; 198 घंटे बाद एक इमारत से दो लोगों को जिंदा बचाया
Comments (0)